मैंने जिन्दगी से पूछा.. सबको इतना दर्द क्यों देती हो..?? जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया.. मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हुँ.. पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है !!
Apni To Zindagi ki Ajeeb kahani hai. Jis Cheez ko Chaha Wo Hi Begani hai Haste hain Dunia ko Hasane k Liye Warna Dunia Doob Jaye In Ankhon Main Itna Pani hai..
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं, उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं, उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है, पर अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं|
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे, तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे, यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई, आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे|